
जालंधर ब्रीज: जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी दिलबाग सिंह जौहल के नेतृत्व में सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से आब्जरवेशन होम, स्पैशल होम, प्लेस ऑफ सेफ्टी राम कालोनी कैंप में 26 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर(एक सप्ताह) तक संविधान दिवस संबंधी सैमीनार का आयोजन किया गया। इस कड़ी में आज आयोजित सैमीनार में 52 बच्चों ने भाग लिया, जिन्हें सैमीनार के दौरान नालसा व पंजाब सरकार की अलग-अलग योजनाओं के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई।
सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने सैमीनार के दौरान बच्चों को नालसा स्कीम 2015 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया, इसके साथ ही बच्चों को संविधान दिवस मनाए जाने संबंधी संविधान में दर्ज उनके बुनियादी अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आब्जरवेशम होम, स्पैशल होम, प्लेस आफ सेफ्टी राम कालोनी कैंप में रह रहे बच्चों को प्रस्तावना को पढऩे के लिए कहा व साथ बच्चों के साथ चर्चा की।
अपराजिता जोशी ने सुपरिडैंट आब्जरवेशन होम से बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की व निर्देश दिए कि यदि कोई नया बच्चा आब्जवरवेशन होम, स्पैशल होम, प्लेस आफ सेफ्टी राम कालोनी कैंप होशियारपुर में दाखिल होता है, तो उसका विवरण जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के कार्यालय में भेजा जाए।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ