
पंजाब में स्वास्थ्य देखभाल सहूलतों में सुधार करने की तरफ बड़े कदम उठाते हुये मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की संख्या में विस्तार किया जा रहा है। डायरैक्टोरेट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने 634 ( पदों की संख्या बढ़ या घट सकती है) मैडीकल अफसरों (स्पेशलिस्ट) की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। यह इंटरव्यू 9 और 10 नवंबर को प्रातःकाल 10ः 00 बजे से डायरैक्टोरेट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पंजाब, परिवार कल्याण भवन, सैक्टर- 34-ए, चंडीगढ़ में होगी।
यह जानकारी देते हुये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि जबसे उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का प्रभार संभाला है, उनके ध्यान में आया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में डाक्टरों विशेष तौर पर माहिर डाक्टरों की कमी है क्योंकि पिछली सरकारों ने पंजाब की लोक स्वास्थ्य संस्थाओं में देखभाल सहूलतों के सुधार की और कोई ध्यान नहीं दिया।
स्वास्थ्य विभाग में इस व्यापक भर्ती मुहिम के बारे और जानकारी देते हुये स. जौड़ामाजरा ने बताया कि इन 634 पदों में अलग-अलग माहिर शामिल हैं जैसे कि मैडिसन से सम्बन्धित 103, जनरल सर्ज़री 78, गायनोकोलोजी 100, पीडियाट्रिकस 122, अनैसथीसिया 75, ऑर्थो 113, रेड्यिलोजी 31, ई. एन. टी. 16, आँखों के माहिर 16, स्किन एंड वी. डी. 24, मनोरोग माहिर 10, छाती और टी. बी. के माहिर 6 पैथोलोजी 12, माईक्रोबायोलोजी 5, कम्युनिटी मैडिसन 4, बी. टी. ओ. 9 और फोरेंसिक मैडिसन 12 शामिल हैं।
स्पेशलिटी अनुसार ब्रेक-अप, एप्लीकेशन फॉर्मेट और अन्य विवरण https://nhm.punjab.gov.in पर देखे जा सकते हैं। उम्मीदवारों को 01. 11. 2022 तक https://nhm.punjab.gov.in पर अपना आनलाइन आवेदन फार्म जमा कराने की अपील की जाती है। इसके साथ ही उम्मीदवार काउंसलिंग/ इंटरव्यू के समय डायरैक्टोरेट, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंजाब, परिवार कल्याण भवन, सैक्टर- 34/ ए, चंडीगढ़ में अपने सभी दस्तावेज़ ( स्वै तस्दीक) जमा करवाएं।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर