
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच शुभम शर्मा की शानदार बल्लेबाजी 82 रन अंकित प्रताप सिंह 70 रन सनत सांगवान 64 रन जतिन गहलोत 41 नाबाद और शेखर सहरावत 3/56 नीरज यादव 2/33 नील मणि कुमार 2/55 के शानदार खेल की बदोलत भवानी युवा क्रिकेट अकादमी ने जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे आल इंडिया बी.आर शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में रवि ब्रदर्स को 88 रनो से हारकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से कप्तान आयुष दोसेजा 72 अंकित चिलर 50 भव्य कक्कड़ 40 अंकित भड़ाना 2/28 भव्य कक्कड़ 2/54 का शानदार खेल रहा पर अपनी टीम को जीत न दिला सके मैन ऑफ द मैच शुभम शर्मा को कोच अजय चौधरी जी ने दिया भवानी यूथ एकेडमी == 310 40 ओवर में 7 विकेट शुभम शर्मा 82 रन अंकित प्रताप सिंह 70 रन सनत सांगवान 64 जतिन गहलोत 41 नाबाद अंकित भड़ाना 2/28 भव्य कक्कड़ 2/54 रवि भाई क्रिकेट क्लब == 222 34 ओवर में ऑल आउट आयुष दोसेजा 72 अंकित चिलर 50 भव्य कक्कड़ 40 शेखर सहरावत 3/56 नीरज यादव 2/33 नील मणि कुमार 2/55
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना