
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ़ द मैच अर्णव सिंह बग्गा के शनदार खेल [ 81 रन नॉट आउट और 2 /15 ] कारन 2 /5 संजय 2 /16 की मदद से डी सी राघव क्रिकेट अकादमी ने रामजस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आज से शुरू हुए 16 वे हरी चंद मेमोरियल अंडर 17 बी एस स्पोर्ट्स क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्लोबल क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट सी हारकर लीग में शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और सी हर्षित चौधरी ने 21 रनो की शानदार पारी खेली आज टूर्नामेंट का उद्घाटन नेहा तंवर फॉर्मर इंडियन वीमेन क्रिकेट प्लेयर रविंदर भोला जी रेलवे प्लेयर एंड ऑनर बी डी ऍम एंड बलजीत सिंह जोबन एंड अनुज बंशल और दिनेश रॉय ने किया ग्लोबल अकादमी == 108 आल आउट इन 37 ओवर हर्षित चौधरी 21 अर्णव सिंह बग्गा 2/15 कारन 2 /5 संजय 2 /16 डी सी राघव अकादमी == 112 रन 1 विकेट पे अर्णव सिंह बग्गा 81 नॉट आउट युवी 1 /20
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना