
जालंधर ब्रीज: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां डेंगू की रोकथाम के लिए जागरुकता फैलाई जा रही है, वहीं डेंगू का लारवा भी चैक किया जा रहा है। इस संबंधी शुरु अभियान के अंतर्गत अब तक विभाग की ओर से 32506 घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिनमें से 3432 घरों में डेंगू का लारवा सामने आया है। लारवा सामने आने पर जहां संबंधित परिवारों को सावधानियां अपनाने की अपील की गई वहीं इस डेंगू के लारवे को मौके पर नष्ट भी किया गया।
डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि डेंगू से बचाव के लिए अपने आस-पास पानी खड़ा न होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि जागरुकता से ही डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों व ग्रामीण क्षेत्रों में समूह मेल वर्करों की ओर से सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों के सर्वे के दौरान लारवा सामने आने पर नगर निगम की ओर से संबंधित घरों के चालान भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू की जांच जिला अस्पताल होशियारपुर व सी.एच.सी भूंगा में नि:शुल्क की जाती है।
इसके अलावा मलेरिया की जांच सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क की जाती है। उन्होंने बताया कि डेंगू व मलेरिया का इलाज सरकारी संस्थाओं में नि:शुल्क किया जाता है। उन्होंने बताया कि तेज बुखार, सिर दर्द या जोड़ों का दर्द आदि होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कह कि डेंगू व अन्य वैक्टर बोर्न बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरुकता के साथ-साथ सावधानियां अपनाना बहुत जरुरी है।
संदीप हंस ने बताया कि डेंगू का मच्छर सप्ताह में अंडे से पूरा मच्छर बनता है, इस लिए कूलरों, गमलों, फ्रिजों की ट्रे व अन्य पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक दिन जरुर साफ किया जाए। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर खड़े पानी में पैदा होता है, इस लिए घरों के आस-पास पानी एकत्र न होने दिया जाए। इसके अलावा छप्पड़ों व खड़े पानी में काले तेल का छिडक़ाव किया जाए, ताकि मच्छरों का लारवा पैदा ही न होने हो सके। उन्होंने बताया कि मच्छर के काटने से बचने के लिए दिन के समय पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पाए जाएं, सोते समय मच्छरदानी व मच्छर भगाने वाली क्रीमों का प्रयोग किया जाए।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर