August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मेगा रक्त दान शिविर का आयोजन कर मनाया आयकर दिवस

प्रधान आयकर आयुक्त, प्रभजोत कौर, अपर आयकर आयुक्त बलविंदर कौर, सहायक आयकर आयुक्त, एस पी सिंह आयकर अधिकारी सुनील ऐरी

Share news

जालंधर ब्रीज: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर “आजादी के अमृत महोत्सव” व “आयकर दिवस” के उपलक्ष्य में आयकर अधिकारी राजपत्रित संघ, जालंधर ने आयकर कर्मचारी महासंघ के सहयोग से आयकर कार्यालय में 21.07.2022 को रक्त दान शिविर का आयोजन किया। संघ की जालंधर इकाई के प्रधान एस पी सिंह, सहायक आयकर आयुक्त व संघ के सचिव सुनील ऐरी, आयकर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की यह रक्त दान शिविर आयकर विभाग, उत्तर पश्चिम सर्कल, चंडीगढ़ के अंतर्गत आने वाले 5 राज्य चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व जम्मू एवं कश्मीर में स्थित 42 स्टेशन पर अपने विभाग के आयकर कर्मचारी महासंघ के सहयोग से लगाया।

इस शिविर का उद्धघाटन प्रधान आयकर आयुक्त प्रभजोत कौर, आई. आर. एस. ने किया । इस शिविर के आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी, जालंधर और सिविल हस्पताल ने मुख्य भूमिका निभाई। विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस शिविर में सबसे पहले रक्त दान डॉ. गिरीश बाली, अपर आयकर आयुक्त ने किया। इस मौके पर बलविंदर कौर, घनशाम शर्मा अपर आयकर आयुक्त व आई डी एस मिनहास, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी भी मौजूद रहे। आयकर अधिकारी महासंघ जालंधर के उप प्रधान गुरबक्श सिंह, सहायक सचिव अनिल भट्टी व वित्त सचिव संदीप शर्मा के इलावा आयकर कर्मचारी महासंघ के सर्कल पदाधिकारी मनविन्दर बीर सिंह असीजा, प्रधान राजेश शर्मा, सचिव परविंदर सिंह व ज़ोनल सेक्रेटरी मोहिन्दर कुमार ने भी अपना योगदान किया। मेगा रक्त दान शिविर में विभाग के कुल 53 अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्त दान किया।


Share news