
जालंधर ब्रीज: आज तीथि 6 जुलाई 2022 को नेहरू युवा केंद्र जालंधर युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 121वे जन्म दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र की तरफ से रक्त दान कैंप लगाया गया । जिस मे डॉ बी आर अंबेडकर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने सहयोग किया।
इस मौके पर जिला यूथ अधिकारी श्री नित्यानंद यादव उपस्थित रहे और उन्होंने नौजवानों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और साथ रक्तदान को एक अच्छे समाज के लिए सहयोग बताया । डॉ बी आर अंबेडकर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के प्रधान जतिन मट्टू जी ने भी नौजवानों के समक्ष अपने अमूल्य विचार दिया और इस रक्तदान कैंप में बढ़चढ़ कर सहयोग किया। विभिन्न ब्लॉकों के वालंटियर्स और सरकारी विभागों ने भी अपना सहयोग दिया । इस मौके पर वॉलंटियर नीलम, विशाल सिंह, विशाल, जोगा, कुलविंदर, रंजित,कीर्तिकांत,एनएसएस के सदस्य, स्काई राइडर्स के मेंबर्स आदि शामिल रहे।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ