
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच सोहराब धालीवाल [ 6 विकेट 28 रन देकर ] विनीत शर्मा 3/39 संदीप तोमर 101 नाबाद 55 गेंद 12/4 5/6 भरत शर्मा 76 रन कुलदीप देवतवाल ने 64 रन की मदद से सेपियंस क्रिकेट क्लब ने सेंट स्टेफेन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले आल इंडिया आर वी स्पोर्ट्स प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में अंबिका एम्स्टर्डम टीम को 74 रन से हारकर ख़िताब जीता विजेता टीम को 2 लाख रुपये और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 1.50 लाख रुपये और ट्रॉफी टूर्नामेंट के ओनर श्री ऋषब वशिस्ट ने दिया टूर्नामेंट में पुरस्कार श्री ऋषभ वशिष्ठ द्वारा वितरित किये गए टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन भरत शर्मा, बेस्ट बॉलर विजय भारद्वाज, बेस्ट ऑल राउंडर सौरभ धारीवाल, को दिया गया सेपियंस क्रिकेट क्लब = 40 ओवर में 5 विकेट पर 366। संदीप तोमर 101 नाबाद 55 गेंद 12/4 5/6 ] भरत शर्मा 76 रन कुलदीप देवतवाल 64 भगवेंद्र 2/70अंबिका एम्स्टर्डम === 36 ओवर में 292 ऑल आउट। भगवेंद्र 81 राहुल डागर 48 प्रदीप मलिक 47 मानव गोयल 30 सोहराब धालीवाल 6/28 विनीत शर्मा 3/39
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना