
जालंधर ब्रीज:पंजाब के बिजली मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के निर्देशों पर पंजाब स्टेट पावर कोरर्पोशन लिमटिड ने सीनियर कार्यकारी इंजीनियर सतीश कुमार,(कोड नंबरः108296) को ड्यूटी में कोताही और लापरवाही करने के लिए निलंबित कर दिया है। वह तकनीकी ऑडिट (इलैक्ट्रिकल)सेल-1,पटियाला में तैनात था।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि निलंबन की मियाद के दौरान मुख्य इंजीनियर/ओपरेशनज़ (सैंट्रल जोन), पी.एस.पी.सी.एल., लुधियाना, सम्बन्धित अधिकारी का मुख्यालय होगा।
कैबिनेट मंत्री ने दोहराया कि सरकारी कार्यालयों में लापरवाही और भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों को पारदर्शी ढंग से निर्विघ्न सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ