August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

वर्ल्ड हाईपरटैनशन डे : डॉ. विजय सिंगला द्वारा आर्म इन बी.पी. ऑपरेटस का उद्घाटन

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री डॉ. विजय सिंगला की तरफ से आज पंजाब सिविल सचिवालय -1 में स्थित आयुर्वैदिक डिसपैंस्टरी में आर्म इन बी.पी. ऑपरेटस का उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर जानकारी देते हुये डॉ. सिंगला ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से यह नवीन आर्म इन बी.पी. ऑपरेटस मशीनें राज्य के सभी ज़िला अस्पतालों और सब- डिवीजनल अस्पतालों में स्थापित की गई हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत राज्य सरकार की तरफ से आज विश्व हाईपरटैशन दिवस के मौके पर आज पंजाब सिविल सचिवालय -1 और 2 और डायरैक्टोरेट पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में यह मशीनें स्थापित की गई हैं जिससे राज्य के मुलाजिमों को भी नवीन तकनीकों के साथ टैस्ट करवाने की सुविधा उपलब्ध हो सके।

पंजाब सरकार के इस प्रयास के लिए सचिवालय इम्पलायज़ यूनियन की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला के इस कार्य के लिए धन्यवाद किया गया और साथ ही माँग की कि पंजाब सिविल सचिवालय-1 में खाली पड़े मेडिकल अधिकारी के पद को तुरंत भरा जाये जिस पर स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से भरोसा दिलाया गया कि एक सप्ताह में यह पद भर दिया जायेगा।
इस मौके पर डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जी.बी. सिंह, रजिस्ट्रार गुरू रविदास आयुर्वैदिक यूनिवर्सिटी डॉ. संजीव गोयल, डायरैक्टर आयुर्वैदिक पंजाब डॉ. शशि भूषण, ज़िला आयुर्वैदिक और यूनानी अफ़सर डॉ. परविन्दर सिंह, आयुर्वैदिक मेडिकल अधिकारी डॉ. अमनप्रीत कौर और अन्य उपस्थित थे।


Share news

You may have missed