
जालंधर ब्रीज: शहर में कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त रूख अपनाते हुए कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से होटल डोलफिन के नज़दीक गोली चलने की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि पुलिस की तरफ से गौरव बठला पुत्र महिन्दर पाल बठला निवासी शास्त्री नगर को गिरफ़्तार कर लिया गया है जिसकी तरफ से पुराने फल और सब्ज़ी मंडी में गोली चलाई गई थी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पाया गया है बठला का विवेक पुरी के साथ मामेली सड़क हादसे के बाद तकरार हो गई थी। श्री तूर ने बताया कि बठला और पुरी दोनों की तरफ से अपने दोस्तों को मौके पर बुला लिया गया जिस करके विवाद बढ़ गया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुरी और उस के दोस्तों ने बठला के साथ मारपीट शुरू कर दी जिस पर बठला ने अपनी .32 बोर लाईसेंसी हथियार के साथ गोली चला दी। उन्होंने बताया कि चाहे तीन राउंड फायर हुए थे परन्तु इसमें कोई ज़ख़्मी नहीं हुआ था। पुलिस कमिश्नर तूर ने कहा कि जैसे ही घटना पुलिस के ध्यान में आई तो पुलिस की तरफ से तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना वाले स्थान पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्राथमिक जांच दौरान बठला के ख़िलाफ़ केस दर्ज करके उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी से हथियार भी ज़ब्त कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर तूर ने बताया कि इस केस में आगे की पड़ताल चल रही है और इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी