
जालंधर ब्रीज: पंजाब के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज कहा कि एक और वादा पूरा करते हुए मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को 179 करोड़ रुपए की राशि बाँट दी है और यह राशि पहले ही सीधे भुगतान प्रणाली (डी.बी.टी.) स्कीम के अधीन लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। जि़क्रयोग्य है कि कैबिनेट मंत्री ने अपने पद का कार्यभार संभालने के दिन ही उच्च अधिकारियों को मार्च 2022 तक बकाया पड़े वज़ीफ़ों के वितरण को हर हाल में निपटाने के निर्देश दिए थे।
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इस फ़ैसले को विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए लाभदायक बताते हुए कहा कि अब 179.54 करोड़ रुपए की राशि 1,90,197 लाभार्थी विद्यार्थियों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गई है।
बलजीत कौर ने और जानकारी देते हुए कहा कि योग्य विद्यार्थियों को भविष्य में भी समय पर वज़ीफ़ा मिलना सुनिश्चित बनाया जाएगा, जिससे उनको कोई मुश्किल पेश न आए। मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्य में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र को प्राथमिकता देने के लिए मंत्री ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल को पंजाब में अपनाया जाएगा और राज्य की समूची शिक्षा प्रणाली में क्रांति लाने के लिए पहले ही समझौतों पर दस्तखत किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकें लेकर आएंगे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी