
जालंधर ब्रीज: पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत, पशु पालन, मछली पालन मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल की सास प्यार कौर को आज उनके गाँव लक्खण कर पड्डा में अंतिम विदाई दी गई। 92 वर्षीय प्यार कौर का कल देहांत हो गया था और आज उनका गाँव लक्खण कर पड्डा के शमशानघाट में अंतिम संस्कार हुआ।
इस मौके विधायक करतारपुर स. बलकार सिंह, भुलत्थ हलके से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज रणजीत सिंह राणा, डिप्टी कमिशनर कपूरथला विशेष सारंगल और ऐस.ऐस.पी. कपूरथला राजबचन सिंह संधू ने भी परिवार के साथ दुख व्यक्त किया।
कैबिनेट मंत्री ने रीथ रखकर माता प्यार कौर को श्रद्धा के फूल भेंट किये गए ,जबकि ज़िला प्रशासन की तरफ़ से ऐस.डी.ऐम. कपूरथला डा. जैइन्दर सिंह, डी.डी.पी.ओं नीरज कुमार की तरफ से श्रद्धा के फूल भेंट किये गए। इस मौके कैबिनेट मंत्री की पत्नी जगदीश कौर, खुशपाल सिंह धालीवाल, केवल सिंह पड्डा और बड़ी संख्या में गाँव के लोग मौजूद थे, जिन्होंने परिवार के साथ दुख सांझा किया।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी