
जालंधर ब्रीज: स्वपन शर्मा आईपीएस के दिशा निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान जालंधर देहाती की पुलिस ने हथियारबंद डकैती, कत्ल, हाईवे पर लूटने वाले दो गिरोह के चार दोषियों को तीन देसी हथियार और दो वाहनों समेत किया गिरफ्तार ।
स्वपन शर्मा आईपीएस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि यह ग्रुप पिछले 2 साल से होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर, लुधियाना, पटियाला और नवांशहर के आम क्षेत्रों में वारदात को अंजाम देते हैं यह लोग 3 सालों से अपने घर में नहीं रहते थे इसलिए इनको ट्रैक करना और पकड़ना एक चुनौती थी तिथि 16/ 4 /2022 को भुवनेश्वर कुमार को 3 व्यक्तियों ने टांग पर गोली मार दी थी जब भुवनेश्वर कुमार अपने भाई के साथ तलवण रोड पर मोटरसाइकिल से जा रहा था मुख ऑफिसर थाना पतारा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 48 घंटों के अंदर-अंदर तीनों दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
स्वपन शर्मा आईपीएस ने बताया कि इन दोषियों से तीन देसी हथियार और अपराध में इस्तेमाल किए गए दो वाहन बरामद किए गए हैं दोषियों ने अपना नाम साहिल, अवतार और जतिन बताया है जो कि 18 से 20 साल की उम्र के हैं इनके खिलाफ आगे ही जालंधर और फिरोजपुर में कई लूटने वाले मुकदमे दाखिल है तिथि 10/ 4 /2022 को गोराया में तीन हथियारबंद लुटेरों ने क्रेटा कार को लूटा था उसी दिन गोराया में इन्होंने कई वारदातें की गोराया के सरगरम अजमेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है अजमेर सिंह के खिलाफ जालंधर के आसपास के सारे जिलों में कत्ल फिरौती मांगने और हथियार दिखाकर लूटने के 35 मुकदमे दर्ज हैं अजमेर सिंह से एक देसी हथियार और क्रेटा कार बरामद हुई है इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है इन से जुड़े सभी साथियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी