
????????????????????????????????????
जालंधर ब्रीज: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज एक पत्र जारी करके पंजाब में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हटाने सम्बन्धी आदेश जारी किए गए हैं। पंजाब राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजऱ 08 जनवरी, 2022 को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हुआ था।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंजाब सरकार के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस सम्बन्धी पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में भारत निर्वाचन आयोग ने लिखा है कि अब जब विधानसभा चुनाव सम्बन्धी परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। नतीजतन, पंजाब राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ