
जालंधर ब्रीज: समाज की प्रथम इकाई माने जाते मनुष्य को ही समाज का सिरजनहार कहा जाता है।परन्तु असली मनुष्य उसको ही माना जाता है जो निर्स्वार्थ हो ज़रुरत और समय की सही पहचान करके समाज की प्रगति के लिए कुछ विभिन्न करे।इसी राह पर चलते हुए समाज सेवी अतुल ढल ने समाज की बेहतरी के लिए काम करते हुए विभिन्न सामाजिक वेलफेयर ,धर्मशाला,धार्मिक सोसायटियों को 11-11 हजार रुपये की नकदी आर्थिक सहायता के रूप में भेंट की है।

वर्णनयोग है कि दूरदर्शन इन्क्लेव फेस -1 के रहने वाले समाजसेवी अतुल ढल क्षेत्र की प्रगति शुद्ध वातावरण और क्षेत्र के लोगों के अन्दर धार्मिक प्रचार के लिए अहम रोल अदा कर निम्रता करने वाली श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी दूरदर्शन इन्क्लेव फेस – 1, श्री गुरु रविदास धर्मशाला कमेटी खुरला किंगरा , इंटरनैशनल साईं मंदिर खुरला किंगरा , श्मशान भूमि कमेटी खुरला किंगरा , श्री शिव शक्ति मन्दिर बैंक इन्क्लेव न्यू ग्रीन माडल टाऊन कि प्रत्येक धार्मिक सोसायटियों के लोगों में समाज की बेहतरी के लिए जोड़े रखने और प्रेरित करने के लिए किए जाने वाले प्रयास , सुविधाएं प्रदान ,जैसे कार्यो को पूर्ण करने के लिए 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद की गई।

इस अवसर पर समाजसेवी कार्य को सफल बनाने के लिए उनके साथ हरभजन सिंह खुराना , संदीप ढल, प्रवीण कुंद्रा ,भूपिंदर भाटिया , रिंकू कलसी, सतपाल अरोड़ा, सुखवंत सिंह, ओमप्रकाश और अनिल सोनी भी विशेष सहयोग के लिए साथ थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी