
जालंधर ब्रीज: भारत के आज़ादी संघर्ष दौरान जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों को नमन करने के लिए 30 जनवरी को दो मिनट का मौन रखा जाएगा।डिप्टी कमिशनर कपूरथला दीप्ति उप्पल ने बताया कि 30 जनवरी को सुबह 10. 45 बजे कचहरी कम्पाउंड में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित होंगे और दो मिनट का मौन धारण करके शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किए जाएंगे।
इस अवसर पर पंजाब पुलिस की टुकड़ी की तरफ से शस्त्र उल्टे करके शहीदों को श्रद्धाँजलि दी जाएगी। उन्होंने आधिकारियों कर्मचारियों को आदेश दिए कि वह 30 जनवरी को सुबह कचहरी कम्पाउंड में एकत्रित हो कर श्रद्धाँजलि समागम में शामिल हो और उन्होंने इस दौरान कोविड नियमों की इन्न -बिन्न पालना करने को कहा।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ