August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पर्चे में ‘आप’ की भूमिका नहीं, पंजाब के लोग बांट रहे हैं पर्चे, यह लोगों के रूह की आवाज

Share news

जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि अकाली,भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 50 सालों में पंजाब को मिलकर लूटा और अपने फायदे के लिए बेच दिया। इन पार्टियों के नेताओं ने जनता के पैसे से खुद के 5 स्टार-7 स्टार होटल खोलें, फार्म हाउस और बड़ी-बड़ी कोठियां बनाई एवं महंगी गाड़ियां खरीदी। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के फार्म हाउस और कोठियों में लगे एक-एक का पैसा पंजाब की जनता का है।

पंजाब में बंट रहे एक पर्चे, जिसमें लिखा हुआ है कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है। आप चुनाव में वोट खरीदने के लिए शराब और पैसे नहीं बांटती, कोई गिफ्ट और लालच नहीं देती, क्योंकि आम आदमी पार्टी पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिश नहीं करती है। पर्ची में लिखा हुआ है की दूसरी पार्टियां चुनाव में लोगों को रिझाने के लिए हर बार की तरह इस बार भी पैसे और शराब बांटेगी। वह पैसा और शराब जनता की लूट के पैसों का ही है, इसलिए उस से ले लेना है लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को करना है। इस पर्चे में आम आदमी पार्टी की भूमिका को नकारते हुए उन्होंने कहा कि इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है। इस पर्चे को हमने नहीं छपवाए है। यह पर्चा पंजाब के लोगों ने छपवाया है और पंजाब की भलाई के लिए उसे गली-गली में बांट रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर इस पर्चे से अकाली दल इतना परेशान क्यों है?

उन्होंने कहा कि यह पर्चा पंजाब के लोगों की आवाज है। पंजाब के लोग स्वाभिमानी होते हैं। वे बिकने वाले नहीं होते हैं। पैसा चाहे वे किसी से भी ले लें लेकिन अपना वोट अपने बच्चों के अच्छे भविष्य, अच्छे अस्पताल और अच्छे स्कूल बनाने वाली पार्टी को ही देंगे। लेकिन अकाली दल इस पर्चे से सबसे ज्यादा परेशान है। इस पर्चे के बैठने के बाद से अकाली दल बेचैनी में है।

उन्होंने कहा कि अकाली दल को इस पर्चे से सबसे ज्यादा आपत्ति क्यों है कहीं इसलिए तो नहीं कि वह चुनाव में पैसे और शराब बांट ना चाह रही है। अकाली दल को डर लग रहा है की चुनाव में लोग उनके पैसे और शराब लेकर वोट कहीं आम आदमी पार्टी को ना दे दें। क्योंकि इस पर्चे से उनके पैसे और शराब का प्रभाव खत्म हो जाएगा इसीलिए अकाली दल इलेक्शन कमीशन से लेकर हर जगह इस पर्चे का विरोध कर रहा है। चड्ढा ने स्पष्ट रूप से कहा कि आप पर्चा आम आदमी पार्टी ने नहीं छपवाया है और न ही इसे बंटवाया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसे लेकर वोट नहीं देना अच्छी बात है। इससे डबल फायदा होता है। एक तो जनता के लूटे गए पैसे जनता के पास पहुंच जाते हैं और फिर अच्छी और ईमानदार सरकार बनने के बाद जनता को उसके अच्छे कार्यों के फायदे मिलते हैं।


Share news

You may have missed