
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने आज डिपार्टमैंट फार परमोशन आफ इंडस्ट्री और इंटरनल ट्रेड (डी.पी.आई.आई.टी.) को कामन इफलूऐंट ट्रीटमेंट प्लांट की अपग्रेडेशन के लिए ऐस.पी.वी. को अपनी पहली किस्त जारी करने की अपील की जिससे इस प्राजैकट को बिना किसी देरी से शुरू करवाया जा सके।
डिप्टी कमिशनर -कम -चेयरमैन, अंतरिम समिति, पंजाब इफलूऐंट ट्रीटमेंट सोसायटी (पी.ई.टी.ऐस) फार टैनरीज़ ने अतिरिक्त सचिव, डी.पी.आई.आई.टी. राजीव सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में टैनरी सी.ई.टी.पी. अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित वीडियो कानफरंसिंग के द्वारा हुई बैठक में हिस्सा लेते हुए बताया कि ऐस.पी.वी. को पहली किस्त जारी करने ख़ातिर की डी.पी.आई.आई.टी. को सिफ़ारशें करने के लिए सैंट्रल लैदर रिर्सच इंस्टीट्यूट (सी.ऐल.आर.आई.), चेनयी की तरफ से माँग गई सारी जानकारी मुहैया करवा दी गई है ,जिससे सी.ई.टी.पी. दे अपग्रेडेशन प्राजैकट को बिना किसी देरी से शुरू किया जा सके।
डिप्टी कमिशनर ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से पहले ही 153 लाख रुपए जारी किये जा चुके हैं, जिसमें से 143.80 लाख रुपए का प्रयोग ऐस.पी.वी. की तरफ से हाईकोर्ट के आदेशों की पालना के अंतर्गत मिक्सिंग -कम -डाईल्यूशन टेक के निर्माण के लिए की गई है। इसी तरह लाभपातरियों (इंडस्ट्री) की तरफ से अपने हिस्से102.84 लाख रुपए अगस्त, 2021 में जमा करवाए जा चुके हैं।
उन्होंने सी.ई.टी.पी. प्राजैकट को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए डी.पी.आई.आई.टी. को ऐस.पी.वी. को 476.97 लाख की अपनी पहली किस्त जारी करने की अपील की ,जिससे सी.ई.टी.पी. के प्रवानित अपग्रेडेशन प्राजैकट को लागू किया जा सगे। इस मौके ऐस.पी.वी के नोडल अधिकारी और पी.ई.टी.ऐस फार टैनरीज़ के प्रशासकी अधिकारी के.सी. डोगरा भी मौजूद थे।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर