
जालंधर ब्रीज: विजय सांपला ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हुईं मौतों की न्यायिक जांच के लिए किया मुख्यमंत्री को ट्वीट
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रबंधन के लिए मुश्किलें बढ़ रही है क्यूंकि उप मंडल मजिस्ट्रेट द्वारा नोटिस निकाल कर इनके ऊपर आरोप लगाए है की यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने प्रशासन से झूठ बोला है की उसकी यूनिवर्सिटी के अंदर सिर्फ 200 या 300 छात्र ही है जिस पर प्रशासन द्वारा उनसे जवाब माँगा गया है की यूनिवर्सिटी के अंदर 2400 छात्र पाए गए इसका वो जवाब दे और इस नोटिस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को ट्वीट करके आग्रह किया है की अंदर हुई मौतों की न्यायिक जांच कराई जाये।
जालंधर ब्रीज के संपादक ने इस मामले में हायर एजुकेशन मिनिस्टर तृप्त राजिंदर बाजवा से संपर्क साधा गया और उनसे पूछा गया की क्या उनके ध्यान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रबंधन को जारी किया गया नोटिस है तो उस पर उन्होंने ने कहा के मैं चंडीगढ़ में अपने ऑफिस में हूँ इस बाबत अभी मेरे को नहीं पता और उन्होंने आशवस्त किया की नोटिस का जवाब आने के बाद ही उनका विभाग कोई अगली करवाई कर सकता है।

More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ