August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

‘घर -घर रोज़गार और कारोबार’ मिशन के अंतर्गत प्लेसमेंट कैंप जारी रखे जाएंगे: डिप्टी कमिश्नर

Share news

जालंधर ब्रीज: ज़िला प्रशासन, जालंधर की तरफ से 7वें मेगा रोज़गार मेले के अंतर्गत ज़िलें में लगाए गए केवल पाँच रोज़गार मेलों में 19339 युवाओं को नौकरियाँ प्रदान करवा कर मिसाल कायम की गई है।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि सितम्बर महीने में ज़िले भर में पाँच रोज़गार मेला लगाए गए थे, जिनमें गाँवों की तरफ विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक कैंप लगाए गए और इन मेलों में कुल 19339 उम्मीदवार रोज़गार प्राप्त करने में सफल रहे।

थोरी ने आगे बताया कि सरकार की तरफ से ज़िले  के लिए 15000 नौकरियाँ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसको ज़िला प्रशासन की तरफ से सफलतापूर्वक पूरा करते हुए फिजिकल और आनलाइन ढंग के साथ लगाए गए रोज़गार मेलों में कुल 19339 उम्मीदवारों की प्लेसमेंट करवाई गई है, जो कि लक्ष्य प्राप्ति का 130 प्रतिशत बनता है। उन्होंने कहा कि इन मेलों के द्वारा रोज़गार हासिल करने वाले युवा राज्य के आर्थिक -सामाजिक विकास में सक्रिय भागीदार बनेंगे।

डिप्टी कमिश्नर ने इस प्राप्ति के लिए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह रोज़गार मेले युवाओं को रोज़गार प्रदान कर आत्म निर्भर बनाने में सहायक साबित हो रहे है।

उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को नौकरियों के अवसर प्रदान करने के लिए ज़िला प्रशासन की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि’घर -घर रोज़गार और करोबार मिशन के ‘अधीन आने वाले दिनों में ज़िले में और प्लेसमेंट कैंप लगा कर युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

डिप्टी कमिश्नर ने युवाओं को और ज्यादा नौकरियों के लिए विभाग की वैबसाईट www.pgrkam.com पर रजिस्टर करने की अपील करते हुए कहा कि अन्य जानकारी के लिए दफ़्तर के  हेल्प लाईन नंबर 90569 -20100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


Share news

You may have missed