
जालंधर ब्रीज: मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से भूमिहीन व बेघर लोगों को 5-5 मरले के प्लांट देने की योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 512 प्रार्थना पत्रों को एस.डी.एम. लैवल कमेटी की ओर से मंजूर किया जा चुका है।
जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले में 568 गांवों की पहचान की गई है, जिनकी पंचायतों के पास इस उद्देश्य के लिए जमीन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 512 प्रार्थना पत्र मंजूर कर लिए गए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से जन हितैषी योजना को बेहतरीन कदम बताते हुए कहा कि यह योजना भूमिहीन व बेघर लोगों के लिए बहुत सहायक साबित होगी, जिससे उनका अपने घर का सपना साकार होने में मदद मिलगी।
अपनीत रियात ने कहा कि जरुरतमंद व योग्य लाभार्थियों को पंजाब सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरुरी हिदायत जारी की गई है, ताकि कोई भी योग्य लाभार्थी इस स्कीम के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि योग्य लाभार्थी को इस योजना का लाभ मुहैया करवाने में कोई कमी न छोड़ी जाए।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि प्रशासन की ओर से जिले के लोगों को पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के भरसक प्रयत्न किए जा रहे हैं। उन्होंने योग्य लाभार्थियों को सरकार की इस जन कल्याण योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील भी की।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी