August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार द्वारा नशे पर लगाम लगाने के लिए शुरू किए गए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध ‘ अभियान के तहत, नशा तस्करी से जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार कर 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। क्षेत्र में नशे के उन्मूलन और अवैध नशा नेटवर्क को तोड़ने के लिए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की यह एक बड़ी कार्रवाई है।

इस संबंध में, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस नशा नेटवर्क के खिलाफ अपनी कार्रवाई दिन-प्रतिदिन तेज कर रही है। उन्होंने बताया कि कल नशे के विरुद्ध की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 4 ऐसे लोग हैं जो पूर्व में नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े रहे है। इन गिरफ्तारियों के परिणामस्वरूप, एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत 8 मामले दर्ज किए गए है और कुल 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इसके साथ ही, चार नशे के आदी व्यक्तियों को पुनर्वास हेतु उपचार हेतु नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया है, जिससे उन्हें अपना जीवन फिर से संवारने का अवसर मिला है।

उन्होंने दोहराया कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध ‘अभियान के तहत, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर को एक सुरक्षित और नशा-मुक्त शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।


Share news