August 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने दो दिनों में 8 गिरफ्तारियां की, 85 ग्राम हेरोइन, 180 नशीले कैप्सूल और 39 नशीली गोलियां बरामद की

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध ‘ अभियान के तहत, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर लगातार शरारती तत्वों पर कड़ी नज़र रख रही है, ताकि नशे के कारोबार में शामिल हर व्यक्ति को गिरफ़्तार किया जा सके। इस अभियान के तहत, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में पिछले दो दिनों में विभिन्न थानों में 7 एफ.आई.आर. दर्ज की गई है, जिसके तहत 8 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। उनके कब्ज़े से 85 ग्राम हेरोइन, 180 नशीले कैप्सूल और 39 नशीली गोलियां बरामद की गई है। इसके अलावा, जालंधर पुलिस ने नशे की लत में फंसे लोगों के पुनर्वास और मनोवैज्ञानिक सहायता पर ध्यान देते हुए 6 लोगों को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती करवाया है ताकि वे अपना जीवन नए सिरे से शुरू कर सकें।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस जालंधर को नशा मुक्त और सुरक्षित शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नशे के कारोबार या अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।


Share news