
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई नशे के खिलाफ जंग के तहत फतेहगढ़ साहिब जिले में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई युद्ध स्तर पर जारी है।
इसी कड़ी में आज जिला पुलिस व प्रशासन ने जिला पुलिस प्रमुख शुभम अग्रवाल की देखरेख में मंडी गोबिंदगढ़ की मास्टर कॉलोनी में दो महिला नशा तस्करों द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया, जिससे नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों को कड़ा व स्पष्ट संदेश गया है कि पंजाब सरकार इस सामाजिक बुराई को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस व प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बड़िंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य को रंगला पंजाब बनाने का जो लक्ष्य रखा गया है, वह साकार हो रहा है और नशे के खिलाफ यह मुहिम जमीनी स्तर पर चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अमलोह विधानसभा क्षेत्र में नशा तस्करों की काली कमाई से बनाई गई संपत्तियों को दो बार ध्वस्त किया जा चुका है।
इस अवसर पर उपस्थित एसएसपी शुभम अग्रवाल ने एसपी राकेश कुमार यादव व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कहा कि पंजाब सरकार ने नशे की बुराई को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा है, जिसे जिले में सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला नशा तस्कर सानिया और उसकी सास सुरिंदर कौर द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को तोड़ने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान इस कॉलोनी में कानून व्यवस्था बनाए रखी। उन्होंने बताया कि इन तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामले दर्ज हैं। इस अवसर पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
उन्होंने बताया कि संबंधित महिलाओं के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं और वे नाभा जेल में बंद हैं। उन्होंने बताया कि ‘युद्ध नशों विरुद्ध ‘ अभियान के तहत फतेहगढ़ साहिब जिले में अब तक नशा तस्करों पर 150 से अधिक पुलिस मामले दर्ज किए गए हैं और 250 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी शुभम अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस, प्रशासन, आम लोगों और मीडिया द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गई जंग के अब तक बड़े स्तर पर सार्थक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि यदि किसी के पास नशा तस्कर के बारे में पुख्ता जानकारी है तो वे इसकी सूचना राज्य हेल्पलाइन नंबर या जिला पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं, जिसे पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है।
शुभम अग्रवाल ने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 50 से अधिक ऐसे लोगों को नशा मुक्ति केन्द्रों में भर्ती कराकर उचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है जो नशे के दलदल में फंस चुके थे। उन्होंने कहा कि अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा नशे के व्यापार में संलिप्त तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी