
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिला ब्यूरो आफ रोजगार सृजन, कौशल विकास व प्रशिक्षण होशियारपुर की ओर से शहरी क्षेत्र के लडक़े, लड़कियों(कम से कम दसवीं पास व आयु 18 से 35 वर्ष हो) के लिए 6 माह का नि:शुल्क में भोजन बहु कौशल कोर्स(फूड मल्टी स्किल टैक्नीशियन फूड प्रोसेसिंग ट्रेनिंग कोर्स) गढ़दीवाला में शुरु किया जा रहा है, जिसके साथ जैम, जैली, आचार, मुरब्बा, सलाइस, ब्रैड, केक, टोस्ट जूस आदि निर्माण प्रक्रिया का कोर्स करवाया जाएगा।
जिन लडक़े-लड़कियों के पारिवारिक सदस्यों का लेबर कार्ड बना होगा, उनको 2500 रुपए प्रति माह भत्ता भी दिया जाएगा। यह कोर्स पूरा करने पर प्रार्थी अपना खुद का काम धंधा भी शुरु कर सकते हैं व ट्रेनड प्रार्थी को संबंधित फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्रियों में रोजगार मुहैया करवाने में मदद की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए जो भी इच्छुक लडक़े-लड़कियां आवेदन करना चाहते हैं, वे जिला रोजगार कार्यालय होशियारपुर की डी.बी.ई.ई . आनलाइन मोबाइल एप को प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर इस एप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रार्थी पंजाब स्किल डेवलेपमेंट मिशन होशियारपुर के मोबाइल नंबर- 77173-02471 पर सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी