May 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मंडी गोबिंदगढ़ में युवा महोत्सव का आयोजन,देश भगत विश्वविद्यालय में “राष्ट्रीय एकता और अखंडता” विषय पर करवाई गईं विभिन्न प्रतियोगिताएं

Share news

जालंधर ब्रीज:भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश भगत विश्वविद्यालय, मंडी गोबिंदगढ़, जिला फतेहगढ़ साहिब में भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा युवा उत्सव इंडिया@2047 आयोजित किया गया। जिसमें नेहरू युवा केंद्र फतेहगढ़ द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता विषय के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मार्केट कमेटी चनारथल के अध्यक्ष रशपिंदर सिंह राजा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में देश भगत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. जोरा सिंह ने शिरकत की और ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विभिन्न रचना प्रतियोगिताओं में युवा कलाकारों में चित्रकला, युवा लेखक कविता लेखक, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा युवाओं को भविष्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें युवाओं ने काफी रुचि दिखाई।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र फतेहगढ़ साहिब की संयोजक नेहा शर्मा ने आई हुई प्रमुख शख्सियतों का आभार व्यक्त किया, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मार्केट कमेटी चनारथल के चेयरमैन रशपिंदर सिंह राजा व देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. जोरा सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओं को अपनी संस्कृति और अपने भविष्य के प्रति जागरूक करने के लिए किए जा रहे प्रयास काफी सार्थक साबित हो रहे हैं।

उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र से जुड़कर वे सांस्कृतिक, खेल और अन्य विभिन्न गतिविधियों में दक्ष बन सकते हैं। उन्होंने युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भी सराहना की, क्योंकि इस तरह के आयोजन केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों से युवाओं को अवगत करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र फतेहगढ़ साहिब की संयोजक नेहा शर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।


Share news

You may have missed