August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

फगवाडा में युवक सेवाएं विभाग द्वारा युवक दिवस की शुरुआत

Share news

जालंधर ब्रीज: युवाओं को खूनदान के लिए आगे आना एक अच्छा और सार्थक समाज की निशानी है,यह रक्तदाताओं में लड़कियों की संख्या साबित करती है कि वे किसी से कम नहीं है।

यह विचार अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर फगवाड़ा डा. नयन जस्सल ने व्यक्त की। युवक सेवाएं विभाग जिला कपूरथला के सहायक डायरैक्टर प्रीत कोहली के नेतृत्व में लवली यूनिवर्सिटी स्वामी विवेकानंद को समर्पित दो दिवसीय युवा दिवस कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम के दौरान लवली यूनिवर्सिटी के सीनियर डीन स्टूडैंट वेलफेयर लवली यूनिवर्सिटी फगवाड़ा सीरत लखनपाल ने कहा कि हमें यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि रक्तदान को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है और रक्तदान के लिए लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि रक्तदान करने वालों में ज्यादातर लड़कियां है। इस काम से साबित होता है कि लड़कियां किसी भी काम में पीछे नहीं है।
इस मौके पर सिविल अस्पताल जालंधर और पीआईएमएस अस्पताल जालंधर की ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त एकत्र किया गया।

दो दिवसीय इस युवा आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कालेज इस आयोजन को सफल बनाने में डा. नितिन भाटिया, शाहिद, वरुण जोशी, एनएसएस के समूह कार्यक्रम अधिकारी, रैड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी और जिले भर के कॉलेजों, स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। अंत में सभी प्रतिनिधियों को 14 फरवरी को युवक दिवस के दूसरे दिन अधिक से अधिक भागीदारी करने का निर्देश दिया गया।


Share news