
जालंधर ब्रीज:(रवि) कोरोना जैसी भयंकर महामारी के चलते जहां लोगो को वक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और इसके साथ ही सेहत विभाग की तरफ से बीमारियों के प्रति भी सूचित किया जा रहा है । इस मौके पर सीवल सर्जन डॉ बलवंत सिंह, डी.आई.ओ डॉ राकेश, डॉ परमवीर सिंह, जिला मलेरिया अफ़्सर मुख्य रूप पर पधारे और मलेरिया प्रति जागरूक किया ।

डॉ परमवीर सिंह की तरफ़ से बताया गया की हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि मलेरिया के खात्मे के लिए अलग अलग यतन किए जा रहे है और यह भी कहा की गर्मी के ज्यादा होने और बारिश होने से मच्छरों का कहर बहुत बढ़ जाता है ।
इस बीमारी के शुरू होने के साथ ही खारिश (खुजली) इनफेक्शन के साथ और भी कई गंभीर बीमारियाँ हो सकती है। जिसके कारण 20 करोड़ से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ रहे है । इस बीमारी के के हो जाने से अचानक तेज़ बुखार साथ कंपन और ठंढ लगना, शरीर के बाकी हिस्सों में दर्द होना, हाथों और पेरों में अकड़ाव आना, उल्टी आना, कमजोरी महसूस होना, भूख ना लगना, सांस लेने में तकलीफ़ होना, चमड़ी के ऊपर लाल रंग के निशान आदि ।
कुलवंत सिंह ऐ.एम.ओ ने जानकारी देते हुए कहा की मलेरिया फैलाने वाला मच्छर अक्सर गंदे पानी में पनपता है। इस मौके पर बी.सी.सी कोर्डिनेटर नीरज़ शर्मा, इनसेक्ट कुलेक्टर राज कुमार, मल्टीपल हेल्थ वर्कर सुखजिंदर सिंह, राजन कुमार, मंजीत सिंह, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार समूह सेहत कर्मचारी मोजूद थे ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी