August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

रोहन जेटली के नेतृत्व में महिला क्रिकेट छुएगा नई ऊँचाइयाँ-शिखा कुमार

Share news

WDPL ऑक्शन के दौरान फ़ोटो में बाएँ से दाएँ: रेणुका दूआ, शशि खन्ना, रोहन जेटली, अंजलि शर्मा और शिखा कुमार

जालंधर ब्रीज: डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) की पूर्व उपाध्यक्ष शशि खन्ना द्वारा अपने कार्यकाल में डीडीसीए की एपेक्स काउंसिल में प्रस्तुत दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया था और इसे पिछले वर्ष डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली के कुशल नेतृत्व में भव्य रूप से साकार किया गया। इस आयोजन ने दिल्ली क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

डीडीसीए की उपाध्यक्ष शिखा कुमार ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता में यह सपना पिछले साल शानदार ढंग से साकार हुआ।” उन्होंने लीग की विशेष उपलब्धि वीमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग (WDPL) को लेकर भी व्यक्तिगत प्रसन्नता जाहिर की और कहा, “यह देखकर मुझे व्यक्तिगत रूप से बेहद खुशी हुई कि इस वर्ष महिला क्रिकेटरों की भागीदारी, विशेष रूप से नीलामी प्रक्रिया में, पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक रही।”

शिखा कुमार का यह भी मानना है कि आने वाले वर्षों में डीपीएल, आईपीएल के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के रूप में उभर सकती है।


Share news