
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच अभिषेक बेरु के शनदार शतक [ 117 रन सिर्फ 53 बॉल 20 /4 4 /6 ] अंकित गुप्ता 3 /21 सचिन ठाकुर 2 /24 दीत्या आनंद 2 /36 के शानदार खेल की बदोलत एल बी शास्त्री कोचिंग सेण्टर ने टिकरी बॉर्डर क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चंदन सिंह राजपूत अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्मैशिंग क्लब को 7 विकेट से हराकर ख़िताब जीता पराजित टीम की और से रोहन शर्मा ने 37 रन का शानदार खेल रहा स्मैशिंग क्लब == 158 आल आउट 33 ओवर रोहन शर्मा 37 ओम 35 अंकित गुप्ता 3 /21 सचिन ठाकुर 2 /24 दीत्या आनंद 2 /36
एल बी शास्त्री कोचिंग सेण्टर =162 फॉर 3 इन 13 ओवर अभिषेक बेरु 117
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना