August 9, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अभिषेक बैरु की हिट सेंचुरी की मदद से एल बी शास्त्री कोचिंग सेण्टर को चन्दन सिंह राजपूत क्रिकेट कप का ख़िताब

Share news

जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच अभिषेक बेरु के शनदार शतक [ 117 रन सिर्फ 53 बॉल 20 /4 4 /6 ] अंकित गुप्ता 3 /21 सचिन ठाकुर 2 /24 दीत्या आनंद 2 /36 के शानदार खेल की बदोलत एल बी शास्त्री कोचिंग सेण्टर ने टिकरी बॉर्डर क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चंदन सिंह राजपूत अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्मैशिंग क्लब को 7 विकेट से हराकर ख़िताब जीता पराजित टीम की और से रोहन शर्मा ने 37 रन का शानदार खेल रहा स्मैशिंग क्लब == 158 आल आउट 33 ओवर रोहन शर्मा 37 ओम 35 अंकित गुप्ता 3 /21 सचिन ठाकुर 2 /24 दीत्या आनंद 2 /36
एल बी शास्त्री कोचिंग सेण्टर =162 फॉर 3 इन 13 ओवर अभिषेक बेरु 117


Share news