
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ़ द मैच अनुराग राज के घातक गेंदबाजी 6 विकेट 17 रन देकर यश सिवाच 2 विकेट 0 रन देकर और अहन कश्यप 25 इसाबेल 20 रन के शानदार खेल की मदद से फ्लोरेंस क्रिकेट अकादमी ने फ्लोरेंस क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे रतन लाल सैनी अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में आदित्य क्रिकेट अकादमी को रोमांचक भरे मैच में 1 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से आयुष पैन ने शानदार 33 रौनक घोष ने 2 विकेट 15 रन देकर लिए मैन ऑफ़ द मैच अनुराग राज विपिन सैनी ओर्गिनीजेर ने दिया
आदित्य अकादमी =74 आल आउट 25 ओवर आयुष पैन ने शानदार 33 अनुराग राज 6 /17 यश सिवाच 2 विकेट 0 रन देकर
फ्लोरेंस अकादमी ===78 फॉर 9 इन 22 ओवर अहन कश्यप 25 इसाबेल 20 रौनक घोष ने 2 विकेट 15 रन
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना