
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि जिले की अलग-अलग मंडियों में गेहूं की खरीद का आंकड़ा तीन लाख मीट्रिक टन से पार हो गया है। उन्होंने बताया कि बीती शाम तक जिले में 301797 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई थी और सारे ही गेहूं की खरीद कर ली गई है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया जिले की सभी 74 मंडियों में से गेहूं की निर्विघ्न खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक पनग्रेन की ओर से 85085 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 72812, पनसप की ओर से 70489, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 43119, एफ.सी.आई की ओर से 24144 व व्यापारियों की ओर से 6148 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से मंडियों में गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि वे गेहूं के अवशेषों व नाड़ को आग न लगाकर वातावरण को दूषित होने से बचाएं।
More Stories
परमजीत कैंथ ने भाजपा के शहरी और ग्रामीण ज़िलों के अध्यक्षों की नियुक्ति पर दी बधाई
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित