
जालंधर ब्रीज:( रवि ) वार्ड नंबर 73 बैकसाइड मल्होत्रा हॉस्पिटल के पास राजा गार्डन की गलियों का काम जो लंबे समय तक रुका हुआ था वह आज पार्षद चंदरजीत कौर संधा और अमित सिंह संधा ने शुरू करवाया ।
उन्होंने बताया की गलियों के निर्माण से पहले इलाके में सीवरेज भी डाला गया । इस मौके पर आई एस भाटिया, कृपाल सिंह, डिंपल ठाकुर, पोला फ्रूट वाला, नवदीप कौर संधू, हरमिंदर सैनी, व राकेश सेठी मौजूद थे इसके साथ ही पार्षद संधा ने मेयर जगदीश राजा एस.इ समेत एस.डी.ओ बबर, जे इ हरप्रीत सिंह का काम शुरू करवाने के लिए आभार प्रकट किया ।
More Stories
संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एंड मैटरनिटी सेंटर में आईओए बोन एंड जॉइंट वीक का आयोजन
ड्रोन विरोधी प्रणाली तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब
जालंधर पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष डी.जी.पी. राम सिंह के नेतृत्व में विशेष कासो अभियान चलाया