
जालंधर ब्रीज: जिले में सुबह 8 बजे से पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग शुरु हुई व 9 बजे तक 5.3 प्रतिशत वोट पोल हुई। जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट होशियारपुर के पोलिंग बूथ पर लाइन में लग कर परिवार सहित वोट के अधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिले के समूह वोटरों को अपील की कि वे बिना किसी डर व लालच के अपना मतदान जरुर करें।
अपनीत रियात ने कहा कि जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों में 1563 बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां में 251, दसूहा में 224, उड़मुड़ 221, शाम चौरासी 220, होशियारपुर 214, चब्बेवाल 205 व विधान सभा क्षेत्र गढ़ंशकर में 228 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरु हो गई थी व 9 बजे तक 5.3 प्रतिशत वोट पोल हुई। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल में 5.5 प्रतिशत, दसूहा 5.7, गढ़शंकर 7 प्रतिशत, होशियारपुर में 4.3, मुकेरियां में 5.9, शाम चौरासी 4.9 व उड़मुड़ में 4.1 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिल में 12 लाख 87 हजार 837 वोटर हैं, जिनमें से 6,62,641 पुरुप, 6,25,154 महिला व 42 थर्ड जैंडर वोटर शामिल है। उन्होंने समूह वोटरों को यह भी अपील की कि मजबूत लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी डालने के लिए मतदान करना बहुत जरुरी है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी