
जालंधर ब्रीज: लोक सभा चुनाव- 2024 के लिए जिले के समूह सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से पोलिंग करवाने के लिए नियुक्त किए स्टाफ को ई.वी.एम, वी.वी.पैट संबंधी ट्रेनिंगे दी जा रही हैं। इस लिए जिले के समूह सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को 8 सी.यू, 8 बी.यू व 8 वी.वी.पैट प्रति विधान सभा क्षेत्र मुहैया करवाए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि यह मशीने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स की बैकसाइड पर बने ई.वी.एम व वी.वी.पैट के वेयर हाउस, स्ट्रांग रुम से डिप्टी डायरेक्टर बागवानी-कम-नोडल अधिकारी फार ई.वी.एम्ज जिला होशियारपुर जसविंदर सिंह की ओर से सहायक डिप्टी डायरेक्टर बागवानी-कम-नोडल अधिकारी फार वी.वी.पैट जिला होशियारपुर बलविंदर सिंह व सहायक डायरेक्टर बागवानी-कम सहायक नोडल अधिकारी फार वी.वी.पैट जिला होशियारपुर जसपाल सिंह की उपस्थिति में दी गई।
इस मौके पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें से आम आदमी पार्टी से कुलविंदर सिंह, बहुजन समाज पार्टी से मदन सिंह बैंस, भारतीय जनता पार्टी से भूषण कुमार शर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रघु टंडन व कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्सवादी) से बलविंदर सिंह मौजूद थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी