
जालंधर ब्रीज: जिला प्रशासन की तरफ से वोटरों को वोट डालने संबधी जागरूक करने के लिए लगातार अलग-अलग माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत जिला प्रशासन की तरफ से एक और मुख्य प्रयास करते हुए गैस सिलेंडरों पर वोटर जागरूकता टैग लगा कर वोटरों को जागरूक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी -कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में गैस सिलेंडर पर वोटर जागरूकता टैग लगाकर गैस सिलेंडर की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि गैस सिलेंडर अब तक रसोई में भोजन बनाने के काम ही आता रहा है लेकिन अब यह जिले भर में मतदाताओं को मतदान करने के लिए भी जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन की यह पहल अब घरों की रसोई तक पहुंचेगी और इसका माध्यम गैस सिलेंडर बनेंगे। उन्होंने कहा कि स्वीप की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने यह अनूठी पहल की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ज़िले के समूह मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 1 जून को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है। इस उत्सव में सभी मतदाताओं को सहभागिता दिखानी है। लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल होकर सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। इस मौके पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी अंकुर शर्मा, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार व लखबीर सिंह, एक्सीयन कुलदीप सिंह, सहायक नोडल अधिकारी मीडिया कम्युनिकेशन रजनीश गुलियानी, नीरज धीमान भी मौजूद थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी