
जालंधर ब्रीज: पंजाब के लोक निर्माण और प्रशासनिक सुधार मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने गुरूवार को महिला किसान प्रदर्शनकारियों के हादसे में मारे जाने की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया। इस हादसे में तीन महिला प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और दो अन्य ज़ख़्मी हो गई थीं।
विजय इंदर सिंगला ने कहा, “तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आकर तीन महिलाओं की मौत और दो के ज़ख़्मी हो जाने की टिकरी बॉर्डर से आई ख़बर दिल को दहला देने वाली है। मैं हर तरह से किसानों के साथ हूं जो पिछले साल से कई तूफ़ानों का सामना कर रहे हैं और एक बार फिर से एक और दुखद घटना का सामना किया गया है।”
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि भाजपा सरकार द्वारा कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुँचाने के लिए लागू किये गए काले कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की माँग की तरफ मोदी सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ बड़े स्तर पर अन्याय किया गया है परन्तु उन्होंने धैर्य के साथ विरोध किया है। सिंगला ने कहा कि वह किसानों के अद्भुत जज़्बे को सलाम करते हैं और उनके उद्देश्य का समर्थन करने के लिए पूरे दिल से उनके साथ खड़े हैं, फिर चाहे कुछ भी हो।
विजय इंदर सिंगला ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार आंदोलन की शुरुआत से ही हर हालत में किसानों के साथ खड़ी है और इन्साफ दिलाने के अलावा पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता की जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनकी सरकार ने किसान धरने के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों की आर्थिक मदद यकीनी बनाई है। उन्होंने आगे कहा कि वित्तीय सहायता के अलावा उनकी सरकार प्रत्येक पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी भी प्रदान कर रही है और किसानों की हर संभव मदद करती रहेगी।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी