August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

10,000 रुपए रिश्वत लेते नगर परिषद का क्लर्क विजीलेंस ब्यूरो की ओर से गिरफ्तार

Share news

जालंधर ब्रीज: प्रदेश में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने आज नगर परिषद तरनतारन में तैनात क्लर्क वरिंदरपाल उर्फ विक्की को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को सुखदेव सिंह निवासी गांव वलीपुर, जिला तरनतारन द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो को संपर्क कर आरोप लगाया कि उसके होटल में बिजली का मीटर लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के बदले उक्त क्लर्क ने उससे 33,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच के उपरांत विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी क्लर्क को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजीलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।


Share news