
जालंधर ब्रीज: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान मंगलवार को ज़िला फाजिल्का के जलालाबाद (पश्चिमी) स्थित पी.एस.पी.सी.एल. में तैनात जूनियर इंजीनियर बलविन्दर सिंह को 7000 रुपए रिश्वत लेने के दोष में गिरफ़्तार किया।
आज यहाँ यह जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि मुलजिम ने शिकायतकर्ता सलविन्दर सिंह निवासी गाँव जमालगढ़, तहसील जलालाबाद, ज़िला फाजिल्का से रिश्वत की माँग की थी।
उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने दोष लगाया है कि उक्त मुलजिम ने उसकी ज़मीन पर मोटर के लिए अलग ट्रांसफार्मर लगाने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी।
जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त जूनियर इंजीनियर ने 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी और पहली किश्त के तौर पर 3000/- रुपए बतौर रिश्वत लिए थे और बाद में इस काम के लिए बकाया 7000 रुपए रिश्वत के तौर पर माँगे थे। शिकायतकर्ता ने 7000 रुपए रिश्वत मांगने संबंधी बातचीत रिकार्ड कर ली थी।
जांच के आधार पर मुलजिम जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसको आज समर्थ अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामले की आगे जांच जारी है।
More Stories
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो चंडीगढ़ ने पानीपत में सरकार और स्थानीय पत्रकारों के बीच एक मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया
एडवोकेट विक्रांत राणा द्वारा आऐ के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर में AI और मानवाधिकारों पर विशेष सेमिनार आयोजित
संत सीचेवाल ने संसद न चलने पर राज्यसभा के उपसभापति और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री को लिखा पत्र