
जालंधर ब्रीज: राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अपनी मुहिम के दौरान पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने ज़िला अमृतसर में तैनात राजस्व पटवारी सुनील दत्त के खि़लाफ़ 42,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्टेट विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम के विरुद्ध यह मामला गाँव जल्लोके, ज़िला अमृतसर के निवासी गुरसाहब सिंह द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के उपरांत दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी ने उसकी ज़मीन का इंतकाल दर्ज करने के एवज में उससे 42,000 रुपए रिश्वत ली है।
बताने योग्य है कि विजीलैंस रेंज अमृतसर द्वारा शिकायत की पड़ताल के दौरान शिकायतकर्ता की तरफ से लगाऐ गए दोष सही पाये गए। इस रिपोर्ट के आधार पर उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके उक्त पटवारी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है।
More Stories
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो चंडीगढ़ ने पानीपत में सरकार और स्थानीय पत्रकारों के बीच एक मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया
7000 रुपए रिश्वत लेने वाला जूनियर इंजीनियर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार
एडवोकेट विक्रांत राणा द्वारा आऐ के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर में AI और मानवाधिकारों पर विशेष सेमिनार आयोजित