August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 449.55 करोड़ कीमत की संपत्ति ज़ब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

????????????????????????????????????

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न प्रवर्तन टीमों ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से 15 फरवरी, 2022 तक 449.55 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति ज़ब्त की है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने आज बताया कि पंजाब आबकारी विभाग के निगरानी दलों ने 30.37 करोड़ रुपए की 50.19 लाख लीटर शराब ज़ब्त की है। इसी तरह, प्रवर्तन विंग ने 325.87 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं और 30.77 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी भी ज़ब्त की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1,540 संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा 4,292 व्यक्तियों की पहचान अशांति फैलाने वाले संभावित स्रोतों के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों में से 3,778 व्यक्तियों के विरुद्ध पहले ही कार्रवाई शुरु की जा चुकी है जबकि शेष व्यक्तियों को भी काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के नज़रिए से 2,532 व्यक्तियों को सी.आर.पी.सी. अधिनियम की निवारक धाराओं के अंतर्गत गिरफ़्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि सभी 3,163 मामलों में ग़ैर-ज़मानती वॉरंट जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य भर में 28,375 नाके लगाए गए हैं। डॉ. राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर अमल करते हुए राज्य में अब तक कुुल 3,90,170 लाइसेंसी हथियारों में से 3,79,648 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं। जबकि राज्य में 130 बिना लाइसेंस के हथियार ज़ब्त किए गए हैं।


Share news