
जालंधर ब्रीज: बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जा रही अंडर-23 Col C.K. Nayudu ट्रॉफी के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले के अंतर्गत सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ने आज दूसरे दिन बल्लेबाज़ी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 746 रन बनाये, उत्तर प्रदेश की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए समीर रिज़वी ने 266 गेंदों में 312 रन बनाये जिसमे 33 चौके तथा 12 छक्के शामिल रहे। कप्तान का पूरा साथ पहले दिन ऋतुराज शर्मा ने 132 तथा दूसरे दिन सिद्धार्थ यादव ने 84 रन बनाकर दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक सौराष्ट्र की टीम 32 रन 2 विकेट खोकर बनाये और अभी भी मेहमान टीम 714 रन पीछे है। उत्तर प्रदेश की ओर से दोनों ही विकेट कुणाल त्यागी ने अपने नाम किये।
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना