August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

आज़ादी दिवस के अवसर पर शहर में ड्रोन के प्रयोग पर पाबंदी: पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर

Share news

जालंधर ब्रीज: गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समागम से पहले उच्च सुरक्षा के मद्देनज़र कमिशनरेट पुलिस की तरफ से शहर में 15 अगस्त तक ड्रोन के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी गई है। यह जानकारी पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज़ादी दिवस समागम से पहले सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए दी।

शनिवार को गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने पुलिस आधिकारियों को चौबीस घंटे चौकस रहने के आदेश दिए, जिससे यहाँ सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंधों को यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही के साथ सख़्ती के साथ से निपटा जायेगा।

इस उपरांत पुलिस कमिशनर की तरफ से शहर के प्रमुख स्थानों का दौरा किया गया, जहाँ उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर पुलिस आधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्रों में शक्की गतिविधियों की जांच कैसे की जाये, के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शहर में किसी भी प्रकार की शक्की गतिविधियों और व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचित करके किसी भी तरह की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को रोकने के लिए लोगों से सहयोग की माँग की।इस दौरान भुल्लर ने बताया कि आज़ादी दिवस समागम के मद्देनज़र आज फ़ौज की एंटी साबोटाज टीमें और बम सकुऐडस की सहायता ली गई।


Share news

You may have missed