August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने 218 नवनियुक्तों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

Share news

जालंधर ब्रीज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को रोज़गार के संकल्प के तहत हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 9वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कुरुक्षेत्र के एनआईटी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विकास राज्य मंत्री मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और 218 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नियुक्ति पत्र हासिल करने वालों में डाक विभाग के 169, एनआईटी कुरुक्षेत्र के 18, इनकम टैक्स विभाग के 15, स्वास्थ्य विभाग के 8, केंद्रीय विद्यालय के 6 और बैंकिंग सेक्टर के 2 उम्मीदवार शामिल थे।

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपको दृढ़ता से देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है, इसका लाभ लेना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “विधानपालिका को 5 वर्ष तक यह अवसर मिलता है, जबकि कार्यपालिका में नियुक्त हुए व्यक्ति को लंबे समय तक यह सेवा निभाने का मौका मिलता है।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद एक बड़ा बदलाव आया है, जिसके तहत जो युवा जिस तरह का सामर्थ्य रखता है, उसको बिना भेदभाव रोजगार दिया गया है। पिछली सरकारों की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पहले नौकरी या तो रिश्वत से मिलती थी या राजनीतिक लोगों की पहुंच से मिलती थी। उन्होंने कहा कि पहले नौकरी लेने में राजनीति होती थी और उसके बाद ट्रांसफर के लिए भी राजनीतिक लोगों के पास जाना पड़ता था, पर अब समय बदल गया है। अब नौकरी पूरी पारदर्शिता एवं मेरिट के आधार पर मिलती हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा, “इससे कहीं ना कहीं नौकरी देने में राजनीतिक लोगों का दखल दूर हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “केंद्र सरकार की कोशिश हर रिक्त पद को भरने की रही है, इसी कोशिश के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 से रोजगार मेले की शुरुआत की।”

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने कहा कि आज का देश बदलता हुआ भारत है। जहां दुनिया के हर एक कोने में आर्थिक मंदी देखने को मिल रही है, वहीं भारत में नए-नए रोजगार पैदा हो रहे हैं और निवेश आ रहा है।”उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका और पाकिस्तान की अर्थवयवस्था चरमरा गई है, जबकि भारत विश्व की 5वीं बड़ी अर्थवयवस्था बन गया है। केंद्रीय मंत्री ने नौकरी हासिल करने वाले युवाओं को अपील करते हुए कहा है कि वह जहां भी जाएं अपनी नौकरी के दौरान सकारात्मक सोच बनाए रखें और दृढ़ता के साथ देश सेवा करें। उन्होंने युवाओं को दहेज़ प्रथा की बुराई से दूर रहने का आह्वान भी किया।

उन्होंने कहा कि नौकरी के दौरान कर्मयोगी पोर्टल से ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर अपनी प्रतिभा में निखार लाए। हरियाणा के थानेसर से एमएलए सुभाष सुधा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी। एमएलए सुभाष सुधा ने जी-20 की सफल मेजबानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच की सराहना की।

डाक विभाग अंबाला की डायरेक्टर श्रीमती राधिका धीर ने नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “वह जिस भी कार्य क्षेत्र में अपनी नौकरी की शुरुआत कर रहे हैं, वहां नागरिकों को उच्च दर्जे की सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयास करें।” श्रीमती राधिका धीर ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।
इस अवसर पर एनआईटी कुरुक्षेत्र के निदेशक श्री बी वी रमणा रेड्डी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Share news