
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार सरकारी दफ्तरों में आधिकारियों और कर्मचारियों की समय पर हाज़िरी यकीनी बनाने के उद्देश्य से आज डिप्टी कमिश्नर कपूरथला दीप्ति उप्पल के नेतृत्व मे अलग -अलग टीमों की तरफ से जिले भर के सरकारी दफ्तरों, स्कूलों आदि की चैकिंग की गई।
डिप्टी कमिश्नर द्वारा प्रातःकाल स्वयं 9.07 मिनट पर चैकिंग मुहिम की शुरुआत कादूपुर सरकारी स्कूल से गई, जबकि एस.डी.एमज़ की तरफ से भी तहसील स्तर के दफ्तरों में अचानक जांच की गई। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से समूह एस.डी.एमज़ और अन्य आधिकारियों के पास से जांच रिपोर्टों तलब की गई हैं और गैरहाज़िर और ड्यूटी में अणगेहली करने वाले आधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर की तरफ से कर्मचारियों को सख़्त ताड़ना की गई है कि ड्यूटी में कोताही सहन नहीं की जायेगी और ड्यूटी प्रति संजीदगी न दिखाने वालों के विरुद्ध सख़्त विभागीय और प्रशासकी कार्यवाही की जायेगी। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से कादूपुर में सरकारी स्कूलों, आंगणवाड़ी केंद्र और पोलिंग बूथ की अचानक जांच की गई। उन सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कादूपुर में रौशनी के पुख़्ता प्रबंध न होने पर ज़िला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री को निर्देश दिए कि वह तुरंत ज़रुरी प्रबंध करें।
इस दौरान आंगणवाड़ी केंद्र में हरजीत कौर वर्कर गैरहाज़िर पाया गया, जिस बारे ज़िला प्रोग्राम अधिकार को कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। इस के इलावा आंगणवाड़ी केंद्र की मुरम्मत के भी आदेश दिए गए हैं।
सरकारी स्कूल कादूपुर में बने पोलिंग बूथ में कमीयों के कराण चुनाव तहसीलदार को यह बूथ बदलने के निर्देश दिए गए हैं।
इस के इलावा अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास श्री एस पी आंगरा की तरफ से भी ज़िला परिषद दफ़्तर और डी.डी.पी.ओ. दफ़्तर की जांच की गई। ज़िला परिषद दफ़्तर में 2 कर्मचारी गैरहाज़िर पाए गए, जिन को कारण बताओ नोटिस जारी किये गए हैं।
एस.डी.एम. सुलतानपुर लोधी की तरफ से प्रातःकाल 9.12 बजे ख़ज़ाना दफ़्तर के बाद बी.पी.ई.ओ. -1और 2 की अचानक चैकिंग की गई। इस अवसर पर गगनदीप सिंह अकाउंटेंट, परमजीत कौर ऐम.आई.ऐस, भुपिन्दर सिंह बी.पी.ई.ओ. -2, रवनीत कौर क्लर्क, हरप्रीत कौर पी.टी.आई., रमेश कुमार डाटा प्रविष्टि और नवरोज़ क्लर्क गैरहाज़िर पाए गए। इस के इलावा सिविल अस्पताल सुलतानपुर लोधी और बी.डी.पी.ओ. दफ़्तर की भी चैकिंग की गई।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ