
जालंधर ब्रीज: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अधिक से अधिक लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने और ‘सिस्टेमैटिक वोर्टज एजुकेशन एंड ईलैक्ट्रोल पार्टीसिपेशन’ कार्यक्रम (स्वीप) के तहत जालंधर लोकसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पार करने के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ करवाई जा रही है।
स्वीप के तहत सोमवार को जिले भर के सरकारी, निजी एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में वोटर प्रण करवाया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों एवं स्वीप टीमों ने छात्र-छात्राओं को वोट के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक सिस्टम में एक-एक वोट बहुत कीमती है और एक-एक वोट देश का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाती है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को बिना किसी डर या लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
इस दौरान विद्यार्थियों को अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के अलावा अपने घरों, समाज में मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। बता दे कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मताधिकार के प्रयोग को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी