
जालंधर ब्रीज: भारत सरकार के युवा मामले तथा खेल मंत्रालय के तहत नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर के जिला युवा अधिकारी राकेश कुमार के दिशा- निर्देशों अनुसार जिले के विभिन्न ब्लाकों में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यकम करवाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा देशभर में 1 सितम्बर से 30 सितंबर तक देशभर में निकाली जा रही है।
होशियारपुर के सभी ब्लॉकों में भी ब्लॉक स्तर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्वयसेवकों द्वारा सभी ग्राम पंचायतों मे अमृत कलश यात्रा निकालकर मिट्टी एकत्रित की जा रही है। जिले के सभी ब्लॉकों में राजकुमार,मंदीप,अमनदीप,शमशेर,गुलशन, सुखमन,रोहित,अश्विनी,गौरव,प्रीतम आदि स्वयंसेवकों द्वारा कलश यात्रा निकाली जा रही है तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही हैं।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी देश वासियों को इस अभियान से जोड़कर शहीदों को श्रद्धांजलि देना है।
स्वयसेवको द्वारा इकट्ठा की गई इस मिट्टी को अगले महीने ब्लॉक स्तर का कार्यक्रम करवा कर दिल्ली में भेजा जाएगा तथा जहां वीरों की याद में इंडिया गेट पर बने युद्ध संग्रहालय के समीप अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा । इसके अलावा दिल्ली में शहीदों की याद में शीलाफलकम स्थापित की जाएगी। इस पर देश के शहीदों का नाम अंकित होगा।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर