
जालंधर ब्रीज: पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 दौरान पैसे का दुरुपयोग रोकने के उदेशय से रिटर्निंग अधिकारी -कम -एस.डी.एम डा जे इन्द्र सिंह और खर्च आब्जर्वर ओ.पी यादव की हाज़िरी में स्टैटिक सरवीलैंस टीमों की तरफ से जालंधर -कपूरथला रोड पर अददी खुई पर लगए गए हाईटेक नाके से 5,45,100 /- लाख रुपए की अनअधिकारित राशि निर्यात की गई।
ज़िला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल ने बताया कि जिले में हर हलके में स्टैटिक सरवीलैंस टीमें और उड़ने दस्ते तैनात किये गए हैं, जो कि नकदी की ग़ैर -कानूनी तरीके से लेन-देन पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
कपूरथला विधान सभा हलके में अददी खुई में हाईटेक नाके पर स्टैटिक सरवीलैंस टीम की तरफ से एक कार की तलाशी दौरान 5,45,100 /- लाख रुपए बरामद हुए, जिस बारे कार सवार कोई हिसाब न दे सके।
ज़िक्रयोग्य है कि चुनाव कमिशन के निर्देशों अनुसार चुनाव विवरण दौरान 50 हज़ार रुपए से अधिक की नकदी ले कर जाने पर रोक है, जिस कारण 3लाख रुपए की निर्यात राशि को कब्ज़े में ले कर आमदन कर विभाग को सूचित कर दिया गया।
इस सम्बन्धित पुलिस स्टेशन में स्टैटिक सरवीलैंस टीम की सूचना पर डी.डी.आर. दर्ज की गई है।
More Stories
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो चंडीगढ़ ने पानीपत में सरकार और स्थानीय पत्रकारों के बीच एक मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया
7000 रुपए रिश्वत लेने वाला जूनियर इंजीनियर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार
एडवोकेट विक्रांत राणा द्वारा आऐ के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर में AI और मानवाधिकारों पर विशेष सेमिनार आयोजित