
जालंधर ब्रीज: देश की स्वतंत्रता संग्राम दौरान जान की कुर्बानी देने वालो शहीदों, संग्रामीयो और राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस सम्बन्धित, ज़िला स्तर पर ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में समागम करवाया गया, जिसमें अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जनरल अदित्या उप्पल ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की और शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किये।
अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने कहा कि आज पूरे भारत में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और देश की ख़ातिर जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों की याद में समागम करवाए गए है और शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किये गए है।
उन्होंने कहा शहीदों को श्रद्धांजली यही होगी कि हम देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी बनती ज़िम्मेदारी इमानदारी और मेहनत के साथ निभाई और आपसी भाईचारक सांझ और अमन–शांती के लिए अपना बनता योगदान दे।
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की शिक्षा आज भी पूरी तरह प्रसंगिक है और हमें उनकी शिक्षाओं से सीध लेनी चाहिए। उन्होंने अहिंसा का उपदेश दिया और सांझेदारी और अमन -शांति के लिए अपना बलिदान दिया, जो हमें हमेशा याद रखना चाहिए।
इस मौके पंजाब पुलिस की टुकड़ी की तरफ से सलामी दी गई और सायरन बजा कर 2 मिनट का मौन भी धारण किया गया। सभी उपस्थितों की तरफ से राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर फूल अर्पण करके उनको याद किया गया।
इस मौके एस पी जसबीर सिंह, ज़िला लोक संपर्क अधिकारी सुबेग सिंह, डी यह पी सुरिन्दर सिंह, ज़िला प्रोगराम अधिकारी स्नेह लता ने भी राष्ट्र पिता की तस्वीर पर श्रद्धा के फूल भेंट किये।

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी